Prak Pariksha Prashikshan Yojana 2024- बिहार प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत Civil Services Exam, SSC एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करें बिल्कुल मुफ्त

Prak Pariksha Prashikshan Yojana 2024: बिहार के वैसे सभी छात्र एवं छात्राएं जो पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग से आते है उनके लिए खुशखबरी है। अब आप सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam), एस०एस०सी० (SSC) एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी बिल्कुल मुफ्त मे कर सकते है। इसके लिए बिहार सरकार द्वारा प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है।

Prak Pariksha Prashikshan Yojana 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Prak Pariksha Prashikshan Yojana 2024 के बारे में सभी जानकारी को बताएंगे। यदि आप भी इस योजना के लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए यह लेख बहुत ही उपयोगी है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Prak Pariksha Prashikshan Yojana 2024: Overview

Name of DepartmentBackward Classes and Extremely Backward Classes Welfare Department, Government of Bihar
Name of SchemePrak Pariksha Prashikshan Yojana
StateBihar
Total Number of Prak Pariksha Prashikshan Kendra38
BeneficiaryStudent of Bihar
Article NamePrak Pariksha Prashikshan Yojana 2024
Article CategorySarkari Yojana
Application Start Date25 June, 2024
Application Last Date30 June, 2024
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/CitizenHome.html

बिहार प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत Civil Services Exam, SSC एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करें बिल्कुल मुफ्त

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी बिहार के छात्र एवं छात्राओं को बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से बिहार प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना 2024 के बारे में सभी जानकारी को सही सही और विस्तार से बताएंगे। यह योजना उन छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है जो अपनी सामाजिक-आर्थिक कारण से परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग नहीं ले पाते हैं।

यदि आप भी इस प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ें, क्योंकि हम इस लेख में इस कल्याणकारी योजना के बारे में सभी जानकारी को सही सही बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना क्या है?

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना का उद्देश्य पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षा और एसएससी परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करना है।

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना क्या है?

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना के लाभ

इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर रु. 3,000/- (तीन हजार रुपये) मात्र की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। और तो और डिजिटल अध्ययन केंद्र, केंद्र स्तरीय पाक्षिक एवं राज्य स्तरीय जाँच परीक्षा, उन्नत पुस्तकालय प्रेरणा एवं मार्गदर्शन सत्र जैसी सुविधाएं भी उन्हे मिलेगी।

  • लाभार्थी छात्रों को 6 महीने की अवधि के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी।
  • छात्रों को आवास भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।
  • उन्हें अध्ययन सामग्री भी प्रदान की जाएगी।

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना के लिए पात्रता

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए इस कल्याणकारी योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न योग्यता होने चाहिए-

  • छात्र/छात्रा बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों।
  • इस योजना के लिए अभ्यार्थी 10+2 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य हों।
  • छात्र/छात्रा की आय सहित उनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक अद्यतन आय सभी स्रोतों को मिलाकर रु. 3,00,000/- तक होनी चाहिए।

बिहार प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना के लिए आवेदन आमतौर पर ऑफलाइन मोड में किए जाते हैं। आवेदन पत्र बिहार सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग से प्राप्त करके, उसके बाद उस भरे हुए आवेदन पत्र को निर्धारित तिथि तक संबंधित जिला कार्यालय में जमा करना होगा।

बिहार प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना 2024

Prak Pariksha Prashikshan Scheme District Name

Arariaअररिया
Aurangabadऔरंगाबाद
Arwalअरवल
Begusaraiबेगूसराय
Bankaबाँका
Bhojpurभोजपुर
Bhagalpurभागलपुर
Buxarबक्सर
Darbhangaदरभंगा
East Champaranपूर्वी चंपारण
Gayaगया
Gopalganjगोपालगंज
Jehanabadजहानाबाद
Jamuiजमुई
Katiharकटिहार
Kishanganjकिशनगंज
Kaimurकैमूर
Lakhisaraiलखीसराय
Madhepuraमधेपुरा
Mungerमुंगेर
Muzaffarpurमुज़फ्फरपुर
Madhubaniमधुबनी
Nawadaनवादा
Nalandaनालंदा
Purniaपूर्णिया
Patnaपटना
Rohtasरोहतास
Samastipurसमस्तीपुर
Saharsaसहरसा
Saranसारण
Sheoharशेखोपुर
Sheikhpuraशिवहर
Siwanसीवान
Supaulसुपौल
West Champaranपश्चिम चंपारण
Sitamarhiसीतामढ़ी
Vaishaliवैशाली

Bihar Prak Pariksha Prashikshan Kendra List 2024

बिहार के सभी सभी 36 जिलों के प्रक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र लिस्ट निम्न है-

Name 
अररियाअररिया कॉलेज, अररिया 854311 .
औरंगाबादएस एन सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद 824101 .
खगड़ियाकोशी कॉलेज , खगड़िया 851205 .
बेगूसरायगणेश दत्ता कॉलेज, बेगूसराय 851101.
बाँकापी बी एस कॉलेज बांका 813102.
भोजपुरस्नाक्तोत्तर अर्थशात्र विभाग, वीर अंकुर सिंह विश्विद्यालय, आर 802301.
भागलपुरएन आर स्टेशन,ओल्ड पी जी कैंपस, तिलक माझी भागलपुर विश्विद्यालय, भागलपुर 812007.
बक्सरएम् भी कॉलेज बक्सर 802101.
दरभंगाबंगला संख्या 11, रेडयो स्टेशन रोड, आयकर चौक के निकट, दरभंगा 846004.
पूर्वी चंपारणमंशी सिंह कॉलेज पोस्ट चांदमारी , मोतिहारी पूर्वी चम्पारण 8450401.
गयादूरस्थ शिक्षा निर्देशालय, मगध विश्वद्यालय, बोध गया 824234.
गोपालगंजवी एम् इंटर कॉलेज गोपालगंज 841427 .
जहानाबादएस एस कॉलेज, जहानाबाद 804417 .
जमुईइस इ एकलव्य कॉलेज जमुई 811307 .
कटिहारडी एस कॉलेज कटिहार 854105.
किशनगंजमारवाड़ी कॉलेज किशनगंज 855107 .
कैमूरएस भी पी कॉलेज, भुभुआ कैमूर 821101.
लखीसरायके एस एस कॉलेज लखीसराय 811311.
मधेपुरापुराणी संन्तोक्तर हिंदी विभाग , बी एन मॉडल विश्वद्यालय लालू नगर, मधेपुर 852113 .
शेखपुरारामधीन महाविद्यालय, शेखपुरा 811105.
मुज़फ्फरपुरस्नातकोत्तर हिंदी विभाग, डॉ बीआर आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ़्फ़रपुर 842001.
मधुबनीरामकृष्ण कॉलेज, मधुबनी847229.
नवादाके एल एस कॉलेज नवादा 805110.
नालंदानालंदा कॉलेज , नालंदा (बिहारशरीफ) 803101 .
पूर्णियापूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया विश्वविश्यालय परिसर, पूर्णिया 854301 .
पटनामनोवैज्ञानिक  शोध एवं सेवा संस्थान, कृष्णा कुञ्ज कृष्णा धाट, पटना विश्वविद्यालय, पटना 800005.
पटनाए एन कॉलेज पटना 800014.
रोहतासएस पी जैन कॉलेज, सासाराम रोहतास 821115 .
समस्तीपुरबी आर बी कॉलेज समस्तीपुर 848101.
सहरसाएम एल टी कॉलेज, सहरसा 852201 .
सारणराम जयपाल कॉलेज, छपरा 841301.
सीवानजे आर एस महाविद्यालय, विदुरुदीन हटा सिवान 841226.
सुपौलभारत सेवक समाज कॉलेज, सुपौल 852131.
पश्चिम चंपारणएम् जे के कॉलेज पश्चिम चम्पारण 845438.
सीतामढ़ीश्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज, सीतामढ़ी 843302.
वैशालीजमुनी लाल कॉलेज हाजीपुर वैशाली 844101.

सारांश 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Prak Pariksha Prashikshan Yojana 2024 के बारे में सभी जानकारी को सही सही और विस्तार से बताए है। यदि आप इस कल्याणकारी योजना के तहत अपने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके इसमे भाग ले सकते है।

यदि आपको आज के यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें। इस लेख से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

Newest Older

Related Posts